ललितपुर। शहर में दबंगई का खौफनाक मंजर देखने को मिला, जब 20 से अधिक लोगों ने एक युवक के घर पर हमला कर दिया। शुक्रवार दोपहर हुई इस घटना में हमलावरों ने पथराव के साथ-साथ फायरिंग भी की, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
बाइक सवार बदमाशों ने बोला धावा
मोहल्ला पिसनारी बाग निवासी 23 वर्षीय अमन खटीक अपने परिवार के साथ घर में था। दोपहर करीब 12 बजे मुंह पर कपड़ा बांधे कुछ युवक बाइक पर आए और अचानक हमला कर दिया। आरोपियों ने पहले गालियां दीं, फिर पत्थर बरसाने लगे। जब परिवार के लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी।
किसी तरह बचाई जान, बुलेट बाइक तोड़ी
घटना के दौरान अमन ने खुद को और अपने परिवार को घर के अंदर बंद कर लिया। इससे गुस्साए हमलावरों ने घर के बाहर खड़ी बुलेट बाइक को निशाना बनाया और उसे बुरी तरह तोड़ दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस को मिला कारतूस का खोखा
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस को घटनास्थल से एक कारतूस का खोखा बरामद हुआ। पीड़ित अमन का कहना है कि दो दिन पहले कुछ लोगों से उसका विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत उसने पुलिस से भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
क्या दबंगों पर होगी सख्त कार्रवाई?
इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या पुलिस अब आरोपियों पर कोई ठोस कार्रवाई करेगी या फिर पीड़ित को ही इंसाफ के लिए दर-दर भटकना पड़ेगा। मामला गंभीर है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com