कोटरा थाना क्षेत्र के कुरुकुरू गांव की घटना, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
जालौन जिले के कोटरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुरुकुरू में एक व्यक्ति ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। इस दर्दनाक घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
बीमारी से जूझ रहे थे विष्णु दयाल
ग्राम कुरुकुरू निवासी विष्णु दयाल पिछले दो साल से गंभीर बीमारी से ग्रसित थे। दरअसल, दो साल पहले वे एक सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे, जिसके बाद से उनका इलाज चल रहा था। इस बीच, बीमारी और आर्थिक तंगी के चलते उनकी पत्नी ने उन्हें छोड़ दिया था। घर में उनके दो बेटे और एक बेटी उनकी देखभाल कर रहे थे।
रात के खाने के बाद उठाया आत्मघाती कदम
गुरुवार रात करीब 8 बजे परिवार के सभी सदस्य भोजन करने के बाद सोने चले गए थे। इसी दौरान विष्णु दयाल ने घर के पिछले कमरे में रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। जब परिवार के सदस्य वहां पहुंचे, तो वे फंदे से लटके मिले। यह दृश्य देख परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस ने जांच शुरू की
घटना की सूचना मिलते ही कोटरा थाना प्रभारी विमलेश कुमार मौके पर पहुंचे और फील्ड यूनिट के साथ जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण बीमारी से उपजी मानसिक परेशानी लग रही है। फिलहाल, मामले की विस्तृत जांच जारी है।
गांव में शोक का माहौल
इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। विष्णु दयाल के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। लोग उनके परिवार को सांत्वना दे रहे हैं, लेकिन उनकी मौत से गांव में गमगीन माहौल है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com