झांसी: बदमाश ने ठेले पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

आशुतोष नायक
0

नकाबपोश बदमाश ने मौके का उठाया फायदा

झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र में एक गरीब ठेले वाले की रेहड़ी को जलाने का मामला सामने आया है। गुरुवार रात को एक नकाबपोश बदमाश ने पेट्रोल डालकर ठेले में आग लगा दी, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।


गांधी अस्पताल के पास लगाता था ठेला

निवाड़ी जिले के तरीचरकलां गांव निवासी पंकज कुशवाहा झांसी के पहाड़िया इलाके में गांधी अस्पताल के पास "शिव भोजनालय" नाम से ठेला लगाते हैं। उनके छोटे भाई चंद्रभान भी इस काम में उनकी मदद करते हैं। दोनों भाई तालपुरा स्थित नेहरू पार्क के पास किराए के मकान में रहते हैं।

गुरुवार को पंकज किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांव गए हुए थे। रात करीब 10 बजे चंद्रभान ने रोज की तरह ठेले को बंद किया और घर चला गया। इसके बाद रात 10:40 बजे एक नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचा।

बदमाश ने पहले टटोली स्थिति, फिर लगाई आग

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, बदमाश पहले ठेले के पास आकर खड़ा हो गया। उस वक्त वहां 4-5 लोग मौजूद थे, इसलिए वह किसी से फोन पर बात करने का नाटक करता रहा। थोड़ी देर बाद जैसे ही लोग वहां से हटे और सड़क सुनसान हुई, उसने अपनी योजना को अंजाम दिया।

करीब 10:57 बजे उसने जेब से पेट्रोल की बोतल निकाली और ठेले पर डालकर आग लगा दी। आग की लपटें उठते ही वह वहां से भाग निकला।

आग लगते ही मची अफरा-तफरी, लोग दौड़े

आग लगते ही आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। जो लोग वहां खड़े थे, वे अपनी गाड़ियां हटाने के लिए दौड़ पड़े। पास में खड़ा एक युवक अपनी कार छोड़कर भागा और शोर मचाकर लोगों को आग की जानकारी दी। आसपास के लोगों ने जैसे-तैसे पानी डालकर आग बुझाई, लेकिन तब तक ठेले का काफी सामान जल चुका था।


पीड़ित बोला – किसी से नहीं है दुश्मनी

इस घटना के बाद पंकज और उनके भाई ने विश्वविद्यालय चौकी में तहरीर दी। उनका कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और न ही उन्हें अंदाजा है कि यह वारदात किसने और क्यों की। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुट गई है।

पुलिस जुटी जांच में, आरोपी की तलाश जारी

झांसी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। जांच अधिकारी ने बताया कि इस घटना के पीछे किसी व्यक्तिगत रंजिश या किसी अन्य विवाद की आशंका हो सकती है। फिलहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top