दतिया में कट्टे से चली गोली, दो युवक घायल

आशुतोष नायक
0

दतिया न्यूज़ | दतिया जिले के बड़ौनी कस्बे में एक पंचर की दुकान पर कट्टे से गोली चलने का मामला सामने आया है। इस घटना में दो युवक घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है।



दुकान में बैठकर कट्टा खोल रहा था युवक


घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े 9 बजे की है। दतिया रोड स्थित दिनेश पंचर की दुकान पर वार्ड नंबर 14 निवासी महेंद्र सिंह कुशवाहा और वार्ड नंबर 13 निवासी अंकित रजक बैठे थे। इस दौरान अंकित ने कट्टा निकाला और खोलने की कोशिश करने लगा।


गलती से चली गोली, दोनों घायल


कट्टा खोलते समय अचानक गोली चल गई। यह पहले अंकित के बाएं हाथ की उंगलियों को छूती हुई महेंद्र सिंह के बाएं पैर की पिंडली में जा लगी। दुकान में मौजूद अन्य लोगों ने घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया।


झूठी कहानी गढ़ी, लेकिन पुलिस ने खोल दी पोल


घटना के बाद दोनों युवकों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि वे खोड़न गांव से लौट रहे थे, तभी अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी।

बड़ौनी थाना प्रभारी दिलीप समाधियां ने मौके पर पहुंचकर जांच की। साक्ष्यों और पूछताछ के बाद सच्चाई सामने आ गई। महेंद्र सिंह कुशवाहा की शिकायत पर पुलिस ने अंकित रजक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top