ललितपुर में छात्रा की हत्या, प्रेम प्रसंग में युवक गिरफ्तार

आशुतोष नायक
0

 ललितपुर न्यूज़ | ललितपुर के बार थाना क्षेत्र में 11वीं की छात्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी सोनू प्रजापति (19) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, युवक छात्रा से प्रेम करता था, लेकिन कुछ दिन पहले उसने बातचीत बंद कर दी थी। इसी नाराजगी में युवक ने हत्या की योजना बनाई।



अकेला पाकर घर में घुसा, गला घोंटकर मार डाला

घटना 26 मार्च की है, जब छात्रा कोचिंग से जल्दी घर लौटी थी। आरोपी ने उसे अकेला पाकर घर में घुसकर गला घोंट दिया। छात्रा ने बचने की कोशिश की, जिससे आरोपी के हाथ में भी चोट आई।

पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

हत्या के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देश पर तीन टीमें गठित की गईं। आरोपी के भागने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर ग्राम गढ़िया के पास से उसे पकड़ लिया।

परिवार के साथ घूमता रहा, शक से बचने की कोशिश

हत्या के बाद युवक ने शक से बचने के लिए छात्रा के परिवार के साथ भी सामान्य व्यवहार किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

जल्द होगी सख्त सजा

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले को ऑपरेशन कनविक्शन के तहत लिया गया है और जल्द से जल्द आरोपी को कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रभावी पैरवी की जाएगी।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top