झांसी में निर्माण कार्य के दौरान मासूम की मौत

आशुतोष नायक
0

झांसी न्यूज़ | झांसी के डडियापुरा इलाके में निर्माण कार्य के दौरान चार साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। वह घर के बरामदे में सो रही थी, तभी छत की शटरिंग बांधते समय एक भारी बल्ली गिरने से उसकी जान चली गई। आरोप है कि मजदूर नशे में थे और लापरवाही से काम कर रहे थे।



निर्माण कार्य के दौरान हुआ हादसा

डडियापुरा में कुलदीप स्कूल के पास रहने वाले अरविंद खटीक का परिवार किराए के मकान में रहता है। शुक्रवार को मकान मालिक कमल कुशवाहा पहली मंजिल का निर्माण करा रहा था। छत डालने के लिए मजदूर शटरिंग बांध रहे थे, लेकिन वे शराब के नशे में थे और सही से काम नहीं कर रहे थे। दोपहर में तीन बार बल्लियां गिरीं, लेकिन ठेकेदार ने उन्हें काम जारी रखने दिया।



मासूम पर गिरी भारी बल्ली

शाम को अरविंद की चार साल की बेटी कव्या बरामदे में सो रही थी, तभी 10 फीट लंबी एक भारी बल्ली सीधे उसके ऊपर आ गिरी। परिवार के लोग उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ठेकेदार मजदूरों को लेकर फरार हो गया।

पुलिस ने शुरू की जांच

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। ठेकेदार और मजदूरों की तलाश की जा रही है।

मां का रो-रोकर बुरा हाल

कव्या अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी। उसके पिता पानीपुरी का ठेला लगाते हैं और मां भारती बेटी की मौत से सदमे में है। वह रोते हुए कह रही थी, "ये बल्ली मेरी बच्ची के लिए काल बन गई। कोई मेरी बेटी लौटा दो।




👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top