झांसी में ऑटो चालक की संदिग्ध मौत, परिवार में मचा कोहराम

आशुतोष नायक
0

झांसी न्यूज़। झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजगढ़ इलाके में एक ऑटो चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक कुलदीप अहिरवार (36) पुत्र ओमप्रकाश, बबीना का रहने वाला था। वह अपने मामेरे भाई गोलू की ऑटो चलाता था। रोज की तरह वह गुरुवार सुबह ऑटो लेकर गया और दोपहर में उसे घर पर खड़ी करके चला गया। लेकिन कुछ देर बाद जब वह नशे की हालत में गोलू के घर पहुंचा, तो अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा।



प्राइवेट डॉक्टर ने किया रेफर, मेडिकल कॉलेज में तोड़ा दम


जब कुलदीप की हालत बिगड़ने लगी, तो परिवार के लोग उसे तुरंत राजगढ़ के एक निजी डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन डॉक्टर ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन कुलदीप को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


मौत से पसरा मातम, पीछे छूट गए तीन बच्चे


कुलदीप की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया। उसकी पत्नी और बच्चे सदमे में हैं। कुलदीप के तीन बच्चे हैं— 15 साल की बेटी नंदनी, 12 साल का बेटा राजा और 9 साल का बेटा देव। अचानक सिर से पिता का साया उठ जाने से बच्चे बेसहारा महसूस कर रहे हैं।


पोस्टमार्टम से खुलेगा मौत का राज


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। कुलदीप की मौत को लेकर अभी भी संदेह बना हुआ है, क्योंकि यह स्पष्ट नहीं है कि उसकी मौत सिर्फ नशे के कारण हुई या कोई और कारण भी है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top