जालौन न्यूज़। जालौन के रामपुरा विकास खंड के ग्राम नरौल में शुक्रवार दोपहर जंगल में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जंगल में मौजूद चरवाहों ने गांववालों को सूचना दी, जिसके बाद पूरा गांव आग बुझाने के लिए दौड़ पड़ा।
आग इतनी भयानक थी कि रामप्रसाद के दो बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल भी जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आग को गांव की ओर बढ़ने से रोक लिया, लेकिन जंगल में यह तेजी से फैल गई और लगभग 60 एकड़ क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया।
राज कनेरिया, गुड्डू, नरेश, कुलदीप, वीरेन्द्र सहित कई ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया और दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन जंगल के अंदर तक गाड़ी नहीं जा सकी। उन्होंने गांव के पास की आग पर काबू पा लिया, मगर जंगल के पेड़ पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com