जालौन न्यूज़ | जालौन जिले के कोंच कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब नून नदी में एक महिला का शव बहता हुआ मिला। राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई।
घटना बरसेसी गांव के पास की बताई जा रही है। खेतों की ओर जा रहे किसानों को पुल के पास से गुजरते समय तेज दुर्गंध आई। जब उन्होंने नदी की ओर देखा तो वहां एक महिला का शव पानी में तैर रहा था। यह नजारा देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मामले की जानकारी मिलते ही सागर चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। मृतका की उम्र करीब 45 वर्ष आंकी जा रही है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। प्राथमिक जांच में शव लगभग चार से पांच दिन पुराना लग रहा है।
पुलिस को संदेह है कि महिला की हत्या कर शव को नदी में फेंका गया होगा, या फिर वह किसी और स्थान से बहकर यहां पहुंचा होगा। फिलहाल, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com