दुर्घटना में घायल ललितपुर के डॉक्टर ने तोड़ा दम

आशुतोष नायक
0

टीकमगढ़ न्यूज़ । टीकमगढ़ में सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए ललितपुर के डॉक्टर चंद्रभान सिंह चौहान (40) का ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु  हो गई।



डॉक्टर चन्द्रभान, जिन्हें लोग प्यार से बॉबी कहते थे, ललितपुर के आजादपुरा मोहल्ले में सरस्वती शिशु मंदिर के पास रहते थे और निजी प्रैक्टिस के जरिए अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। 7 मार्च को वह टीकमगढ़ में एक शादी में शामिल होने गए थे। रात में जब वे अपने दोस्त के साथ बाइक से लौट रहे थे, तभी बिरारी गांव के पास हादसे का शिकार हो गए। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें पहले ललितपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, फिर झांसी रेफर किया गया। हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने उन्हें ग्वालियर भेजा, जहां उपचार के दौरान उनकी सांसें थम गईं।


गुरुवार शाम को पार्थिव शरीर ललितपुर लाया गया, जहां घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिवार में माता-पिता, एक बहन और दो भाई हैं। वे घर में सबसे छोटे थे और उनका एक बेटा भी है। असमय निधन से पूरा परिवार शोक में डूब गया है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top