झांसी में नाबालिग के धर्मांतरण की कोशिश, दो महिलाएं गिरफ्तार

आशुतोष नायक
0

झांसी न्यूज़ | झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र में 16 साल की एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश का मामला सामने आया है। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाली दो महिलाओं ने उसे रोजा रखने और नमाज पढ़ने के लिए प्रेरित किया। जब परिवार को इस बात की भनक लगी और उन्होंने विरोध किया, तो मामला तूल पकड़ गया।


पड़ोस की महिलाओं ने दिया लालच

लड़की के पिता का कहना है कि उनकी बेटी अक्सर पड़ोस में रहने वाली शहनाज उर्फ शना और खुशनमा के घर जाती थी। वहीं पर इन महिलाओं ने उसे समझाया कि रोजा रखने और नमाज पढ़ने से घर में बरकत आएगी और परिवार आर्थिक रूप से संपन्न हो जाएगा। लड़की उनकी बातों में आ गई और लगातार कई दिनों तक रोजा रखा और नमाज अदा की।

परिजनों ने जताई आपत्ति, तो हुआ बवाल

जब परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने इसका विरोध किया। इसके बाद विवाद बढ़ गया और आरोपी महिला शहनाज उनके घर आ गई। उसने एक कमरे में खुद को बंद कर लिया और सुसाइड करने की धमकी देने लगी। इस दौरान परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस पहुंची, आरोपी ने दी धमकी

मौके पर पुलिस पहुंची तो शहनाज ने खुद को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी और वहां से भागने की कोशिश की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

राष्ट्रभक्त संगठन ने की सख्त कार्रवाई की मांग

घटना की जानकारी मिलते ही राष्ट्रभक्त संगठन के अध्यक्ष अंचल अड़जरिया अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने सीओ सिटी और डीआईजी से बात कर आरोपियों को जेल भेजने की अपील की।

पुलिस का बयान

सीओ सिटी स्नेहा तिवारी ने बताया कि दोनों महिलाओं के खिलाफ धर्मांतरण की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top