झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक लाइट वाले तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे 32 वर्षीय नंदराम अहिरवार की मौत हो गई। उनका 9 साल का बेटा कृष्ण और 11 साल का भतीजा राजा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मारी टक्कर
सैंयर गांव निवासी नंदराम मंगलवार रात करीब 8 बजे बेटे और भतीजे के साथ बाइक से वनगाय गांव जा रहे थे। जैसे ही वे गांव से एक किलोमीटर दूर पहुंचे, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। ट्रैक्टर की एक लाइट खराब थी, जिससे वे वाहन का सही अंदाजा नहीं लगा पाए।
घायलों की हालत नाजुक, ड्राइवर फरार
हादसे के बाद तीनों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने नंदराम को मृत घोषित कर दिया। भतीजे राजा की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि बेटे कृष्ण के पैर में फ्रैक्चर हुआ है। उधर, दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
गांव में मातम, पुलिस जांच में जुटी
नंदराम की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com