झांसी | थाना सीपरी बाजार मिशन शक्ति टीम ने महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया। यह अभियान मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की पहल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के दिशा-निर्देशन में आयोजित किया गया। मिशन शक्ति टीम प्रभारी एसआई विकास कुमार के नेतृत्व में पुलिसकर्मी पार्कों और मंदिरों में पहुंचे और उपस्थित महिलाओं से संवाद किया।
अभियान की मुख्य बातें
अभियान के दौरान महिलाओं और छात्राओं को सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी दी गई। इसमें 112, 1090, 1076, 1098, 108, 102, 1930 और 181 जैसे नंबरों के महत्व और उपयोग पर प्रकाश डाला गया।
टीम ने सिर्फ सुरक्षा ही नहीं, बल्कि योजनाओं की जानकारी भी साझा की। महिलाओं और बालिकाओं को मुख्यमंत्री आवास योजना, वृद्ध पेंशन योजना, सुकन्या योजना और उज्ज्वला योजना जैसी योजनाओं की जानकारी देकर बताया गया कि वे इनसे किस प्रकार लाभान्वित हो सकती हैं। छात्राओं को विशेष रूप से साइबर अपराध और साइबर सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी गई और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के तरीके समझाए गए।
जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ थाना सीपरी बाजार मिशन शक्ति टीम ने इलाके में मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की। पुलिस ने साफ किया कि महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में सतत प्रयास किए जा रहे हैं। अभियान के दौरान स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस पहल की सराहना की और सहयोग का आश्वासन दिया।
( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com




