टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध अफीम की खेती करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी गेहूं की फसल के बीच अफीम की खेती कर रहे थे, जिससे किसी को शक न हो। पुलिस ने मौके से करीब 4100 किलो अफीम के पौधे जब्त किए हैं, जिनकी कीमत 2 करोड़ रुपये आंकी गई है।
चार थानों की टीम ने की छापेमारी
इस कार्रवाई के लिए एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के नेतृत्व में चार थानों की पुलिस टीम बनाई गई थी। टीम ने मुहारा गांव के एक खेत पर छापा मारा, जहां आरोपी अफीम की खेती कर रहे थे।
गेहूं की आड़ में कर रहे थे अफीम की खेती
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी तीन बीघा जमीन पर गेहूं की फसल के बीच अफीम उगा रहे थे। इससे खेत दूर से देखने पर सामान्य नजर आता था और किसी को संदेह नहीं होता था। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पूरे खेत की तलाशी ली और सभी अफीम के पौधों को जब्त कर लिया।
विशेषज्ञों ने की जांच पड़ताल
जब्त किए गए पौधों की जांच विशेषज्ञों से करवाई गई, जिसके बाद उनका वजन किया गया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
आरोपी कौन हैं?
पकड़े गए आरोपियों की पहचान आशाराम कुशवाहा और देवेंद्र तिवारी के रूप में हुई है। दोनों मुहारा गांव के रहने वाले हैं और लंबे समय से इस गुप्त खेती में लगे हुए थे। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है कि यह नेटवर्क और कहां तक फैला हुआ है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivart.com