टीकमगढ़ में विहिप-बजरंग दल का प्रदर्शन, धार्मिक आयोजनों को लेकर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

आशुतोष नायक
0

टीकमगढ़ न्यूज़ | टीकमगढ़ में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने चैत्र नवरात्रि, श्रीराम जन्मोत्सव और हनुमान जन्मोत्सव को देखते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर विभिन्न मांगें रखीं।



नवरात्रि के दौरान मीट दुकानों पर रोक की मांग

बजरंग दल के जिला संयोजक नीलेश उटमालिया ने कहा कि 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। इस दौरान मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। श्रद्धालु जब पूजा-अर्चना के लिए जाते हैं, तो सड़क किनारे खुली मीट की दुकानों से दुर्गंध आती है, जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। संगठन ने मांग की है कि प्रशासन नवरात्रि के दौरान सड़क किनारे लगने वाली मीट की दुकानों पर रोक लगाए।



अवैध शराब की बिक्री पर लगे रोक

ज्ञापन में त्योहारों के दौरान अवैध शराब की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की गई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि धार्मिक आयोजनों के समय नशे के कारण कई बार माहौल बिगड़ता है। ऐसे में पुलिस को सतर्क रहकर उन लोगों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए, जो नशे की हालत में उपद्रव मचा सकते हैं।

महिला सुरक्षा और साफ-सफाई की मांग

बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि त्योहारों के दौरान बाजारों और मंदिरों के आसपास महिला पुलिस बल तैनात किया जाए, ताकि महिलाओं को किसी तरह की परेशानी न हो।

इसके अलावा, धार्मिक स्थलों की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की मांग की गई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि मंदिरों के आसपास नियमित सफाई करवाई जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

रामनवमी और हनुमान जयंती पर सुरक्षा व्यवस्था की मांग

कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से अनुरोध किया कि रामनवमी और हनुमान जयंती पर निकलने वाली झांकियों और शोभायात्राओं के दौरान पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। साथ ही, सड़कों की सफाई और व्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाएं।

विहिप और बजरंग दल ने प्रशासन से जल्द से जल्द इन मांगों पर कार्रवाई करने की अपील की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को अनदेखा किया गया, तो वे उग्र प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com        

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top