सागर में अवैध मवेशी तस्करी का खुलासा, ट्रक जब्त

आशुतोष नायक
0

सागर न्यूज़ | सागर के सुरखी थाना क्षेत्र में पुलिस और गौरक्षा दल ने मिलकर मवेशियों से भरा एक ट्रक पकड़ा है। ट्रक में 52 से अधिक मवेशियों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था, जिन्हें रेस्क्यू कर गौशाला में भेजा गया है। इस मामले में पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।



गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

गौरक्षा दल को सूचना मिली थी कि खड़ेराभान जंगल के रास्ते से एक ट्रक में अवैध रूप से मवेशी ले जाए जा रहे हैं। इस पर उन्होंने तुरंत सुरखी पुलिस को जानकारी दी। पुलिस और गौरक्षा दल की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर ट्रक को रोक लिया।



बिना दस्तावेजों के किया जा रहा था परिवहन

जांच के दौरान ट्रक में詩पाए गए मवेशी बुरी हालत में थे, जिन्हें बेहद असुविधाजनक स्थिति में ठूंसकर भरा गया था। ट्रक चालक ने पूछताछ में अपना नाम मो. जाकिर निवासी भोपाल बताया और बताया कि वह इन मवेशियों को हैदराबाद ले जा रहा था। उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले।

मवेशियों को गौशाला में भेजा, जांच जारी

पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और सभी मवेशियों को सांवरे सरकार गौधाम में सुरक्षित पहुंचाया गया। उनके स्वास्थ्य की जांच कराई गई है। इस मामले में सुरखी पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरक्षा दल की इस कार्रवाई में आशीष दुबे, विश्वजीत सिंह, राहुल रैकवार, शुभम राठौर, आकाश राठौर और अंकित रजक सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें



(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top