हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान आनंद कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
परिजनों से विवाद के बाद उठाया आत्मघाती कदम
बुधवार की शाम आनंद कुमार काम से जल्दी घर लौटा था। घर पर किसी बात को लेकर उसका पत्नी और पिता से विवाद हो गया। कहासुनी के बाद आनंद काफी परेशान हो गया और खुद को कमरे में बंद कर लिया। परिजनों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया।
फांसी पर लटका देख मचा हड़कंप
कुछ देर बाद जब परिजनों को चिंता हुई, तो पिता मूलचंद्र ने कमरे के झरोखे से झांककर देखा, जहां आनंद फांसी पर लटका हुआ था। यह दृश्य देखकर वे घबरा गए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे। शोर सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर आनंद को नीचे उतारा गया और तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी, अभी तक नहीं आया आधिकारिक बयान
घटना की सूचना मिलते ही सुमेरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में अभी तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
परिवार में इस घटना से कोहराम मच गया है, और गांव में शोक का माहौल बना हुआ है। पुलिस आत्महत्या के पीछे की असली वजह का पता लगाने के लिए परिजनों से पूछताछ कर रही है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com