ई-रिक्शा चालक से लूट, 19,700 रुपये छीने, मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी

आशुतोष नायक
0

हमीरपुर के राठ कोतवाली क्षेत्र में एक ई-रिक्शा चालक से लूट का मामला सामने आया है। चिरवा गांव के रहने वाले पूरन लाल अहिरवार के साथ कुर्रा नहर बाईपास पर तीन बदमाशों ने मारपीट कर करीब 19,700 रुपये लूट लिए और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


गुड़ बेचकर लौट रहे थे घर, रास्ते में बदमाशों ने घेरा

पूरन लाल अहिरवार मंगलवार को राठ बाजार में गुड़ बेचने आए थे। शाम करीब साढ़े सात बजे वह अपना सामान बेचकर ई-रिक्शा से गांव चिरवा लौट रहे थे। जब वह कुर्रा नहर बाईपास पर पहुंचे, तो तीन अज्ञात युवक वहां पहले से मौजूद थे।

बदमाशों ने पूरन लाल को रोका और गांव का नाम पूछा। जैसे ही उन्होंने चिरवा गांव का नाम बताया, युवकों ने उन्हें जबरन ई-रिक्शा से उतार लिया और अपनी बाइक पर बिठा लिया।

मारपीट कर पैसे छीने, दी जान से मारने की धमकी

पूरन लाल का आरोप है कि तीनों युवकों ने उनके साथ मारपीट की और उनकी जेब में रखे 19,700 रुपये छीन लिए। जब उन्होंने विरोध किया, तो बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी और तेजी से मौके से फरार हो गए।

पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत, पुलिस जांच में जुटी

घटना के बाद पूरन लाल ने बुधवार दोपहर राठ कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल, आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top