हमीरपुर में दो ट्रकों की भीषण भिड़ंत, आग का गोला बना ट्रक, चालक की मौत

आशुतोष नायक
0

हमीरपुर में बुधवार को तेज रफ्तार दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे एक ट्रक में आग लग गई। ट्रक में रुक-रुक कर हो रहे धमाकों से आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरा ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया। इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खलासी के ट्रक के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।


ऑटो भी चपेट में आया, कई लोग गंभीर रूप से घायल

भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि एक ऑटो भी इसकी चपेट में आ गया। ऑटो में सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया गया। दुर्घटना के कारण नेशनल हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।


फायर ब्रिगेड ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं, सुमेरपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृत चालक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जले हुए ट्रक को हाईवे से हटाकर यातायात सुचारू कराया।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा किन कारणों से हुआ।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top