दतिया न्यूज़ | होली त्योहार को देखते हुए दतिया में गुरुवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने मिलावट की रोकथाम के लिए छापेमारी अभियान चलाया।
दिव्य डेयरी प्रोडक्ट्स और गोविंद दूध भंडार पर कार्रवाई
टीम ने सबसे पहले दिव्य डेयरी प्रोडक्ट्स का निरीक्षण किया। इस दौरान मालिक दिव्य चौधा की मौजूदगी में दूध और घी के नमूने लिए गए।
इसके बाद टीम गोविंदगंज स्थित गोविंद दूध भंडार पहुंची, जहां मालिक गुलाब सिंह यादव की उपस्थिति में दूध और खोए के सैंपल लिए गए।
खोया मंडी में हड़कंप, व्यापारी और किसान भागे
जब टीम टाउन हॉल स्थित खोया मंडी पहुंची, तो वहां मौजूद व्यापारियों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं, जबकि कुछ किसान खोया लेकर भाग खड़े हुए।
मिलावट पर रोक लगाने के लिए चलाया अभियान
फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर आनंद शर्मा ने बताया कि होली पर खाद्य पदार्थों की मांग बढ़ जाती है, जिसके चलते कुछ लोग अधिक मुनाफे के लिए मिलावट करते हैं। इसी को रोकने के लिए विभाग ने होली एंटी मिलावट अभियान 2025 शुरू किया है।
भोपाल भेजे जाएंगे सैंपल, रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
टीम द्वारा लिए गए सभी सैंपल राज्य खाद्य प्रयोगशाला, भोपाल भेजे जाएंगे। जांच रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com