जालौन न्यूज़ । जालौन के कुठौंद में एक दलित युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान 42 वर्षीय सुरेंद्र कुमार के रूप में हुई, जो सलेमपुर कालपी गांव का रहने वाला था।
खेत में काम कर रहा था, अचानक हुआ हमला
18 फरवरी को सुरेंद्र अपने खेत में पानी दे रहा था। तभी गांव के ही दीपक शुक्ला ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल सुरेंद्र को परिवार वालों ने अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया, लेकिन वहां उसकी जान नहीं बच सकी।
मौत की खबर मिलते ही भड़के परिजन, सड़क पर लगाया जाम
जैसे ही सुरेंद्र की मौत की सूचना गांव पहुंची, परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी ने लोगों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित परिजन गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।
अपर पुलिस अधीक्षक ने दिया भरोसा, तब शांत हुए लोग
हंगामे की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया। आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने जाम समाप्त किया। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और आरोपी की तलाश जारी है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com