ललितपुर न्यूज़ | ललितपुर में सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। आरोप है कि गोविंद सागर बांध से निकली बाईं नहर की भूमि पर कब्जा कर पक्की बाउंड्री वॉल और पिलर बना लिए गए थे।
पांच लोगों पर मामला दर्ज
इस मामले में सींचपाल रघुवीर सिंह की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों में तालाबपुरा की शांतिबाई, लकड़यापुरा के रामसिंह राठौर, सिविल लाइन के सीए संजीव कुमार, रावरपुरा के अक्षय कुमार और धौर्रा के जितेंद्र कुमार शामिल हैं।
कब्जा हटाने के बाद दोबारा किया प्रयास
सिंचाई विभाग ने 16 अक्टूबर 2024 को नोटिस जारी कर कब्जा हटवा दिया था, लेकिन आरोपियों ने आराजी संख्या 5579 के बैनामे में चौहद्दी गलत दर्ज कराकर दोबारा विभागीय जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की।
पुलिस जांच में खुलासा
डीजीसी सिविल की विधिक राय में भी पुष्टि हुई कि आराजी संख्या 5579 की चौहद्दी जानबूझकर गलत दर्ज कराई गई थी। इसके बाद पुलिस ने बीएनएस की धारा 329(3) के तहत सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com