मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का हल्लाबोल: मेडिकल कॉलेज में भ्रष्टाचार और अवैध वसूली के खिलाफ प्रदर्शन

आशुतोष नायक
0

ललितपुर। जिले के मेडिकल कॉलेज में भ्रष्टाचार और अवैध वसूली के खिलाफ शनिवार को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड ने जोरदार प्रदर्शन किया। संगठन के जिलाध्यक्ष हृदेश यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की।


सीजर ऑपरेशन के नाम पर हो रही अवैध वसूली!

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज में प्रसूताओं से सीजर ऑपरेशन के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है। गरीब और जरूरतमंद महिलाएं जब अस्पताल में प्रसव के लिए जाती हैं, तो उनसे ऑपरेशन कराने के लिए दबाव बनाया जाता है। अगर वे पैसे देने में असमर्थ होती हैं, तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है।

कान की जांच मशीन महीनों से खराब, मरीज हो रहे परेशान

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज में मौजूद कान की जांच मशीन के महीनों से खराब पड़े होने का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मशीन की मरम्मत में लापरवाही बरती जा रही है, जिससे सैकड़ों मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

महिला नेत्री समेत कई कार्यकर्ता रहे मौजूद

इस दौरान महिला नेत्री गीता मिश्रा और शत्रुध्न यादव समेत कई कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए। सभी ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने की मांग की।

प्रशासन को दी चेतावनी

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर जल्द ही भ्रष्टाचार में लिप्त चिकित्सकों और स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन उग्र आंदोलन करेगा।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top