निवाड़ी में अवैध खनिज परिवहन पर शिकंजा: बिना रॉयल्टी गिट्टी ले जा रहा ट्रैक्टर पकड़ा

आशुतोष नायक
0

निवाड़ी जिले के ओरछा तहसील में प्रशासन ने अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार दोपहर तहसीलदार सुमित गुर्जर ने बिना रॉयल्टी दस्तावेज के गिट्टी परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। यह ट्रैक्टर तिगैला क्षेत्र में पकड़ा गया।


तहसीलदार ने सख्त लहजे में कहा कि जिले में अवैध खनन और बिना रॉयल्टी खनिज परिवहन पर कड़ी नजर रखी जा रही है, और दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।

जांच में सामने आया कि ट्रैक्टर ड्राइवर कल्लू पिता कोमल इस वाहन को चला रहा था, जबकि इसका मालिक मंगल यादव बताया जा रहा है। बिना वैध दस्तावेज खनिज परिवहन करने पर प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top