निवाड़ी में मोहल्लेवालों ने घेरा, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

आशुतोष नायक
0

निवाड़ी न्यूज़। शनिवार को महिला जब काम पर नहीं पहुंची तो उसने मोहल्ले के लोगों को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। यह सुनते ही वहां के लोग गुस्से में आ गए और तुरंत डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बुला लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी आसाराम राय को पकड़कर नवाबाद थाने ले गई। कुछ देर बाद पीड़िता भी अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी।



आसाराम राय की पत्नी और इकलौते बेटे की मौत हो चुकी है। वह अपने घर में अकेला रहता था, जबकि उसकी बहू अपने बच्चों के साथ उसी मकान के एक हिस्से में अलग रहती है। उसकी दो बेटियों की शादी हो चुकी है। आसाराम एक कारोबारी के पास काम करता था।


अवैध खनन पर छापा, खनिज विभाग का एक्शन तेज


खनिज विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए जिले में छापेमारी अभियान चलाया। खनिज निरीक्षक ब्रजेश कुमार की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई में खनिज प्रभारी अधिकारी डॉ. अजय मिश्रा के निर्देश पर टीम गठित की गई थी। इस टीम में हनीफ, देवानंद और शिवम शुक्ला समेत कई पुलिसकर्मी भी शामिल रहे।


खनिज विभाग के अधिकारियों ने साफ किया है कि जिले में अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top