टीकमगढ़ पुलिस ने बढ़ाई चेकिंग, 278 वाहनों की हुई पड़ताल
टीकमगढ़ न्यूज़ । होली के मद्देनजर टीकमगढ़ जिले की अंतर्राज्यीय और अंतर्जिला सीमाओं पर पुलिस ने सख्त चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देश पर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए सघन चेकिंग की गई।
शनिवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम और अनुविभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में यूपी और छतरपुर की सीमाओं सहित मुख्य मार्गों पर 278 वाहनों की जांच की गई। इस दौरान बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और मॉडिफाइड साइलेंसर लगे 56 वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 18,700 रुपये समन शुल्क वसूला गया।
चेकिंग के दौरान वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने, हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने, नंबर प्लेट सही रखने और मॉडिफाइड साइलेंसर तथा काली फिल्म का उपयोग न करने की समझाइश दी गई। इसके साथ ही यातायात दुर्घटनाओं में घायलों की मदद के लिए सरकार की गुड सेमरिटन योजना और गोल्डन ऑवर की जानकारी देकर आमजन को जागरूक किया गया।
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com