झांसी न्यूज़ । झांसी के समथर कस्बे में एक नवविवाहित महिला की संदिग्ध हालात में फांसी लगाकर मौत हो गई। दो साल पहले शादी के बंधन में बंधी इस महिला की मौत के बाद मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने पति के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मायके वालों का आरोप – शादी के बाद से ही हो रही थी प्रताड़ना
मृतका की पहचान समरीन (27) पत्नी गुड्डन खान उर्फ छोटू के रूप में हुई है। समरीन मूल रूप से मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली थी, लेकिन शादी के बाद से समथर के मोहल्ला टूटागढ़ा में रह रही थी। बताया जा रहा है कि समरीन की यह दूसरी शादी थी। पहली शादी करैरा में हुई थी, लेकिन पति के किसी और के साथ भाग जाने के कारण रिश्ता टूट गया। पहली शादी से उसकी एक बेटी भी थी।
परिजनों के मुताबिक, गुड्डन की भी पहली पत्नी की मौत हो चुकी थी और उसके दो बच्चे थे। शादी के बाद से ही ससुराल वाले समरीन को अपनाने को तैयार नहीं थे। उसे दहेज को लेकर ताने दिए जाते थे और शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही थी। 6 महीने पहले समरीन ने एक बेटे को जन्म दिया, लेकिन सास ने बच्चे को यह कहकर ठुकरा दिया कि "यह मेरा कोई नहीं है।"
आखिरी बातचीत – हलुआ-रायता बनाकर भेजा था मस्जिद में
शनिवार शाम करीब 6 बजे समरीन ने अपनी मां शहनाज से फोन पर बात की थी। उसने बताया कि उसने हलुआ-रायता बनाया है और मस्जिद में भिजवा दिया है। इस पर मां ने कहा कि "रोजा खोल लो, फिर रात में बात करेंगे।" लेकिन इसके कुछ ही घंटों बाद पुलिस से सूचना आई कि समरीन ने फांसी लगा ली।
पति का दावा – काम पर था, लौटने पर मिली लाश
गुड्डन खान का कहना है कि वह रोज की तरह पल्लेदारी के काम पर गया था। रात में जब लौटा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा तो पत्नी फंदे पर लटकी मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस जांच में जुटी, दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
समथर थाना प्रभारी अनुज गंगवार ने बताया कि मायके पक्ष की तहरीर पर पति गुड्डन खान के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com