निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में पनिहारी गांव के दबंगों को गिरफ्तार कर सोमवार को उनका नगर में जुलूस निकाला गया। यह मामला 24 फरवरी का है, जब एक सफारी कार खेत में उतर गई। यह खेत पवन और पंकज अहिरवार का था।
कार मालिक ने कहा कि वह गाड़ी बाद में हटाएंगे। इसी दौरान अजय और विजय यादव वहां पहुंचे। गाड़ी का अलार्म बजने लगा। पवन और पंकज ने उन्हें रोका, जिस पर विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
अगले दिन जब अहिरवार समाज के लोग एफआईआर दर्ज कराकर लौट रहे थे, तब दबंग अजय यादव, राजू यादव और रघुराज यादव ने 8-10 लोगों के साथ उन पर हमला कर दिया। इस हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को मुख्य आरोपी अजय और विजय यादव को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों का पृथ्वीपुर थाने से फव्वारे चौराहे तक जुलूस निकाला।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com