बड़ौनी में सर्राफा व्यापारी से 15 लाख की लूट: 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 अभी भी फरार

आशुतोष नायक
0

दतिया के बड़ौनी कस्बे में सर्राफा व्यापारी ऋषभ सोनी से हुई लूट के मामले में एसआईटी टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। टीम ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 15 लाख से अधिक का लूटा हुआ माल बरामद किया है। हालांकि, दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं।


जेल में बनी थी लूट की योजना

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी जिगना थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पूछताछ में पता चला कि इन आरोपियों की मुलाकात जेल में हुई थी। जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने इस लूट की योजना बनाई।  

1 मार्च की रात हुई थी घटना

घटना 1 मार्च की रात को हुई, जब ऋषभ सोनी अपने कर्मचारी हिर्देश पटेल के साथ भैरव मंदिर के पास पहुंचे। आरोपी पहले से ही वहां घात लगाए बैठे थे। उन्होंने ऋषभ और हिर्देश की आंखों में मिर्ची पाउडर डाला और ऋषभ के पैर में गोली मारकर जेवरात से भरा बैग छीन लिया। बैग में 250 ग्राम सोने के आभूषण और 17 किलो चांदी थी।  

SIT ने कैमरा फुटेज से पकड़े आरोपी

घटना के बाद एसपी वीरेंद्र मिश्रा ने SIT टीम का गठन किया। टीम ने साइबर सेल की मदद से 100 से अधिक कैमरों के फुटेज की जांच की। चंबल जोन के डीआईजी कुमार सौरभ ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 30-30 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।  

प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगा खुलासा

पुलिस मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मामले के बारे में विस्तृत जानकारी देगी। एसपी वीरेंद्र मिश्रा ने एसआईटी टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी है। पुलिस अब शेष दो फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।  

जेल में बनी दोस्ती ने बनाई लूट की राह

इस मामले की सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपियों ने जेल में बनी दोस्ती का इस्तेमाल करके इस लूट की योजना बनाई। यह घटना उन अपराधियों की मानसिकता को उजागर करती है, जो जेल में सजा काटने के बजाय नए अपराध की योजना बनाते हैं। पुलिस की सफलता से यह साबित होता है कि तकनीक और सूचना के सही इस्तेमाल से बड़े से बड़े अपराधियों को पकड़ा जा सकता है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top