ललितपुर: विवाहिता की लाश कुएं में मिली, हत्या का आरोप

आशुतोष नायक
0

ललितपुर जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। घटना कोतवाली सदर क्षेत्र के ग्राम सिलगन की है, जहां 24 वर्षीय चन्द्रकली का शव कुएं में मिला। मायके पक्ष ने इसे हत्या करार देते हुए ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

सुबह कुएं पर गई थी, फिर नहीं लौटी

चन्द्रकली के ससुराल पक्ष का कहना है कि सोमवार सुबह करीब 9 बजे वह कुएं पर गई थी, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं आई। जब खोजबीन शुरू हुई तो उसका शव कुएं में मिला। परिजनों ने तुरंत उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

6 साल पहले हुई थी शादी, ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न के आरोप

मृतका के भाई हरिश्चन्द्र का कहना है कि 6 साल पहले चन्द्रकली की शादी संजय से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे। इसको लेकर चन्द्रकली के साथ कई बार मारपीट भी हुई। मामला इतना बढ़ा कि न्यायालय में केस तक दर्ज हुआ, लेकिन बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया और चन्द्रकली मायके लौट आई थी।

भाई का दावा- जबरन रोका और फिर हत्या कर दी

हरिश्चन्द्र के अनुसार, दो दिन पहले उनका छोटा भाई चन्द्रकली को लेने गया था, लेकिन ससुराल वालों ने उसे जाने नहीं दिया। इसके दो दिन बाद ही उनकी बहन की मौत की खबर आ गई। परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया।

दो मासूम बेटियों की मां थी चन्द्रकली

मृतका की दो बेटियां हैं, जो अब मां के बिना अनाथ हो गई हैं। इस घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई है।

पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और पुलिस सभी पहलुओं को खंगाल रही है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top