महोबा न्यूज़। महोबा की ऑफिसर कॉलोनी में जिलाधिकारी के ड्राइवर हीरालाल उर्फ बबलू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।
रात में खाना खाने के बाद फिर उठाया यह कदम
50 वर्षीय हीरालाल कई वर्षों से जिलाधिकारी की सरकारी गाड़ी चला रहे थे। वह रोज की तरह अपने परिवार के साथ खाना खाने के बाद कमरे में सोने चले गए। कुछ देर बाद जब परिजन उनके कमरे में पहुंचे तो वह पंखे से लटके मिले। यह देखकर परिवार में कोहराम मच गया।
परिवार स्तब्ध, खुदकुशी की वजह साफ नहीं
हीरालाल के परिवार के मुताबिक, वह आम दिनों की तरह ही व्यवहार कर रहे थे। किसी तरह की परेशानी का जिक्र उन्होंने नहीं किया था। ऐसे में उनके आत्महत्या करने की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है।
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू हुई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। उनके परिजनों और करीबी लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि इस घटना की असल वजह सामने आ सके।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com