सड़क किनारे मिला युवक का शव, अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत

आशुतोष नायक
0

झांसी न्यूज़। झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र में रविवार सुबह सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान बलवान सिंह (40) पुत्र पन्नूराम राजपूत के रूप में हुई, जो संतरी डेरा के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि बलवान शनिवार रात पड़ोस के गांव परिहार डेरा में एक धार्मिक स्थान पर भंडारा खाने गए थे। वहां से पैदल घर लौटते समय किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन अंधेरा होने के कारण किसी को इसकी भनक नहीं लगी।



सुबह टहलने निकले लोगों ने देखा शव


रविवार सुबह जब स्थानीय लोग घूमने निकले तो सड़क किनारे शव पड़ा देख हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना मृतक के परिजनों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और शव के पास से कार के टूटे हुए टुकड़े बरामद किए हैं, जिससे हादसे के कारणों की पुष्टि हो रही है।


चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया


बलवान सिंह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। उनकी मौत के बाद घर में मातम पसरा हुआ है। पत्नी ममता रो-रोकर बेहाल हैं, वहीं उनके चार छोटे-छोटे बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। इनमें तीन बेटियां— 12 साल की मंजू, 10 साल की सुखदेवी, 7 साल की डोली और एक 3 साल का बेटा दशरथ शामिल हैं।


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top