शोषण से तंग आकर किशोरी ने की आत्महत्या की कोशिश

आशुतोष नायक
0

महोबा न्यूज़। महोबा जिले के एक गांव में एक 16 वर्षीय किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद उच्च केंद्र के लिए रेफर कर दिया गया है।


पीड़िता के पिता का बयान: पीड़िता के पिता ने बताया कि गांव के चार लड़के लंबे समय से उनकी बेटी को परेशान कर रहे थे। वे आए दिन उसके साथ छेड़खानी और अश्लील हरकतें करते थे। पिता के अनुसार, बीते दिन आरोपी एक लड़की के बहाने उनकी बेटी को कमरे में ले गए और उसके साथ अश्लील व्यवहार किया।


पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप: पीड़िता के परिवार का आरोप है कि पुलिस में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे आहत होकर किशोरी ने यह कदम उठाया। घटना की सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।


पुलिस का बयान: एएसपी वंदना सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top