जालौन : कदौरा एसबीआई में युवती का हंगामा, कैशियर पर शादी का आरोप

आशुतोष नायक
0

जालौन न्यूज़। कदौरा स्थित भारतीय स्टेट बैंक में गुरुवार को एक युवती ने जमकर हंगामा किया। युवती ने बैंक के कैशियर पर शादी से मुकरने का आरोप लगाया, जिससे बैंक में अफरा-तफरी मच गई।



जानकारी के मुताबिक, उरई का निवासी कैशियर एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए बांदा की युवती से संपर्क में था। दोनों के बीच एक साल से बातचीत चल रही थी और दोनों का रिश्ता तय हो गया था, लेकिन जब युवती का तलाकशुदा होना सामने आया, तो कैशियर ने बातचीत बंद कर दी। इस पर नाराज होकर युवती बैंक पहुंची और हंगामा किया।


कैशियर ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि शादी को लेकर कोई बात नहीं हुई थी, और युवती ने दबाव बनाकर इस रिश्ते को आगे बढ़ाने की कोशिश की थी। इस घटना के बाद, बैंक कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी, और कदौरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को थाने ले गई। पुलिस के मुताबिक, युवती बिना शिकायत दर्ज कराए वापस बांदा लौट गई।


युवती ने बताया कि वह आगे की कार्रवाई बांदा में करेगी, जबकि युवक ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top