रामजी लाल सुमन के बयान पर हंगामा, भाजपा ने की सख्त आलोचना

आशुतोष नायक
0

ललितपुर न्यूज़। राज्यसभा में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा को गद्दार कहे जाने के बयान ने विवाद को जन्म दे दिया है। भाजपा के राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ ने इस बयान को नकारते हुए इसकी तीखी आलोचना की। पंथ ने कहा कि इस तरह का बयान पूरी तरह से अनुचित और अस्वीकार्य है। उन्होंने सपा सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।



भाजपा राज्यमंत्री ने इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं और सुरक्षा सुधारों का भी हवाला दिया। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि पिछले आठ वर्षों में प्रदेश ने कई महत्वपूर्ण विकास कार्य किए हैं। पंथ ने 2017 से पहले के हालात का हवाला देते हुए कहा कि उस समय उत्तर प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला था, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है और अपराधी या तो जेल में हैं या राज्य छोड़कर भाग गए हैं।


इसके अलावा, पंथ ने ललितपुर में हुए विकास कार्यों की भी सराहना की और राज्य सरकार के प्रयासों को ध्यान में रखते हुए यह कहा कि प्रदेश में अब स्थिरता और विकास का माहौल है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top