लिफ्ट देकर फंसा बुजुर्ग, ठगों ने मांगे 10 लाख, पुलिस ने दबोचा

आशुतोष नायक
0

निवाड़ी न्यूज़। निवाड़ी जिले में लिफ्ट मांगकर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक महिला अब भी फरार है।



ऐसे बुजुर्ग को बनाया शिकार


टीकमगढ़ जिले के बम्होरी कला गांव के रहने वाले 58 वर्षीय रामकिशोर राजपूत 24 मार्च को बाइक से टेहरका जा रहे थे। रास्ते में एक युवती ने लिफ्ट मांगी। मदद के इरादे से उन्होंने उसे बैठा लिया, लेकिन कुछ दूरी पर लड़की ने बाइक रुकवाई और अपने तीन साथियों को बुला लिया।


धमकी देकर मांगे 10 लाख रुपये


गिरोह ने बुजुर्ग को घेर लिया और डराने लगे। उन्होंने धमकी दी कि अगर 10 लाख रुपये नहीं दिए तो उन पर रेप और छेड़खानी का झूठा केस दर्ज करा देंगे। इसके लिए आरोपियों ने पीड़ित के बेटे को भी फोन किया।


गांववालों को आता देख भागे बदमाश


रामकिशोर ने बिना घबराए अपने बेटे हरिशंकर को पूरी घटना बताई। बेटे ने गांववालों को साथ लिया और बोलेरो से मौके पर पहुंचने लगा। भीड़ को आता देख आरोपी बुजुर्ग की बाइक, मोबाइल और अपनी बाइक लेकर फरार हो गए।


तीन गिरफ्तार, महिला आरोपी फरार


बुजुर्ग ने टेहरका थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए कुछ ही घंटों में तीन आरोपियों को पकड़ लिया। हालांकि, गिरोह की महिला सदस्य अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top