दतिया: किसान रजिस्ट्री में सुस्ती पर दो पटवारी निलंबित

आशुतोष नायक
0

दतिया न्यूज़ | दतिया में पीएम किसान योजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री में धीमी प्रगति के कारण दो पटवारियों को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने यह कार्रवाई की है।


अधीक्षक भू-अभिलेख के अनुसार, तहसील दतिया के हल्का खमैरा की पटवारी सुनीता बघेल और तहसील भाण्डेर के हल्का सरसई के पटवारी जयप्रकाश गंगोलिया को पहले भी नोटिस जारी किया गया था। 3 फरवरी को उन्हें कारण बताओ नोटिस देकर कार्य में सुधार के निर्देश दिए गए थे।

प्रदेश स्तर पर किसान रजिस्ट्री की लगातार समीक्षा हो रही है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भविष्य में लापरवाही बरतने पर और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पीएम किसान योजना के तहत सभी पात्र किसानों का पंजीकरण आवश्यक है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top