महोबा में RSS जिला कार्यवाह पर दिनदहाड़े हमला, चाकू से किए कई वार

आशुतोष नायक
0

महोबा न्यूज़ | महोबा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के जिला कार्यवाह प्रमोद जी पर सरेआम हमला कर दिया गया। घटना तब हुई जब उनके भतीजे का परीक्षा के दौरान कबरई नगर के धीरेंद्र रैकवार से विवाद हो गया। मामला बढ़ने पर तीन लोगों ने प्रमोद जी पर चाकू से हमला कर दिया।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने उनके चेहरे पर कई बार चाकू से वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य फरार हैं।

कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब जिला कार्यवाह ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी। इस घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है, और पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top