जालौन में दर्दनाक सड़क हादसा: कार ट्रक से टकराई, एक की मौत, तीन घायल

आशुतोष नायक
0

जालौन: झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।


शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा

उरई के पटेल नगर निवासी रमाशंकर पटेल (55) अपनी पत्नी किरन देवी (52), पुत्र कृष्णा पटेल (22) और उसके दोस्त धैर्य प्रताप के साथ कानपुर से घर लौट रहे थे। वे कानपुर अपने दोस्त अभिषेक की शादी में शामिल होने गए थे। वहां से गुरुवार रात करीब एक बजे निकले और झांसी-कानपुर हाईवे के रास्ते उरई की ओर बढ़ रहे थे।

अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा

शुक्रवार सुबह करीब तीन बजे जब कार संकट मोचन मंदिर के पास पहुंची, तभी आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। ड्राइवर को संभलने का मौका नहीं मिला और कार सीधा ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया।

हादसे के बाद ट्रक छोड़कर भागा चालक

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हाईवे किनारे मौजूद ढाबा संचालकों और अन्य लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और घायलों को कार से बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।

एक की मौत, मां की हालत गंभीर

मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने रमाशंकर पटेल को मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी किरन देवी की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया गया। जबकि कृष्णा और धैर्य प्रताप का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव, ट्रक चालक की तलाश जारी

पुलिस ने मृतक रमाशंकर पटेल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से ट्रक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

स्थानीय लोगों ने उठाए सवाल

स्थानीय लोगों का कहना है कि झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग के कारण इस तरह की दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। कई बार ट्रक चालक अचानक ब्रेक लगा देते हैं, जिससे पीछे चल रहे वाहन हादसे का शिकार हो जाते हैं। लोगों ने प्रशासन से इस हाईवे पर सख्ती बढ़ाने और ट्रक चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top