युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, पुलिस जांच में जुटी

आशुतोष नायक
0

दतिया न्यूज़ | सेवड़ा निवासी एक युवक का शव संदिग्ध हालात में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक 20 वर्षीय पंकज बाथम लखनऊ में पानी पूरी बेचने का काम करता था और होली के मौके पर अपने घर लौटा था। शनिवार को वह अपने भतीजे अर्जुन के साथ बड़े भाई विजय के ससुराल भगोर गया था, जिसके बाद वह लापता हो गया।



हड़ा पहाड़ के पास मिला शव

17 मार्च की शाम को पुलिस को सूचना मिली कि हड़ा पहाड़ क्षेत्र में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उसकी शिनाख्त पंकज के रूप में की और परिजनों को सूचना दी। खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया और वे मौके पर पहुंच गए।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

कोतवाली थाना प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा के अनुसार, शव पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और मंगलवार सुबह 11 बजे उसका परीक्षण किया गया। मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।

पुलिस की जांच जारी

फिलहाल मृतक के परिजनों ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और हर संभव पहलू पर गौर कर रही है। युवक की मौत कैसे हुई, यह स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top