झांसी में पति की बेरुखी से आहत विवाहिता ने लगाई फांसी

आशुतोष नायक
0

झांसी न्यूज़ | झांसी के बबीना थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने मायके में फांसी लगाकर जान दे दी। वह पिछले तीन साल से मायके में रह रही थी और कई बार पति को बुलाने की कोशिश की, लेकिन उसने अनदेखी कर दी। पति की बेरुखी से दुखी होकर महिला ने यह कदम उठा लिया।



शादी के बाद बिगड़ने लगे रिश्ते

हरिजन बस्ती निवासी 26 वर्षीय निशा उर्फ डॉली की शादी 2016 में दतिया जिले के भांडेर कोर्ट निवासी आकाश से हुई थी। शुरुआत में सबकुछ ठीक रहा, लेकिन बाद में पति मारपीट करने लगा। हालात बिगड़ने पर निशा अपनी 4 साल की बेटी के साथ मायके लौट आई।

शराबी पति से तंग आ चुकी थी महिला

मृतका के भाई गौरव के मुताबिक, आकाश शराब का आदी था और नशे में निशा से मारपीट करता था। इस कारण वह ससुराल छोड़कर मायके आ गई थी। सोमवार को निशा पड़ोस में रहने वाले चाचा के घर गई थी। वहां से लौटने के बाद उसने कमरे में खुद को बंद कर लिया और फांसी लगा ली।

प्यार के लिए की थी शादी, लेकिन मिला दुख

गौरव ने बताया कि बहन आकाश से शादी करना चाहती थी। परिवार ने शुरुआत में विरोध किया, लेकिन उसकी खुशी के लिए यह रिश्ता तय कर दिया। शादी के बाद से ही पति का व्यवहार बदल गया और वह प्रताड़ना झेलने को मजबूर हो गई।

पति ने नहीं दिया साथ, बढ़ता गया तनाव

तीन साल से मायके में रहने के बावजूद निशा अपने पति से लौटने की उम्मीद लगाए बैठी थी। उसने कई बार फोन कर उसे ले जाने के लिए कहा, लेकिन आकाश ने अनसुना कर दिया। बीते एक साल से तो उसने फोन पर बात करना भी बंद कर दिया था। पति की उपेक्षा और मानसिक तनाव के चलते निशा ने यह दर्दनाक कदम उठा लिया।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top