ललितपुर न्यूज़ | ललितपुर के बिरधा इलाके में मंगलवार दोपहर पुलिस जीप और कार की टक्कर हो गई, जिससे छह लोग घायल हो गए। हादसा हाईवे पर उस वक्त हुआ जब पुलिस टीम एक वारंटी को लेकर न्यायालय जा रही थी।
हादसे में थाना प्रभारी समेत छह घायल
इस दुर्घटना में नाराहट थाने के प्रभारी प्रमोद जाट (55) समेत हेड कांस्टेबल मुश्ताक खान, योगेश कुमार, सुजीत पटेल, होमगार्ड कमलचंद्र और वारंटी अनीस खान घायल हुए हैं। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हाईवे पर अचानक हुई टक्कर
बताया जा रहा है कि पुलिस वाहन बिरधा के पास से गुजर रहा था, तभी सामने से आ रही कार से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद सभी घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।