नाले में डूबने से मजदूर की मौत, गांव में शोक की लहर

आशुतोष नायक
0

जालौन: कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम ब्यौना राजा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 34 वर्षीय मजदूर खेमराज बरार की नाले में डूबने से मौत हो गई। खेमराज अपने परिवार का पालन-पोषण मजदूरी कर करता था। उनकी मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।


लकड़ी बीनने गए थे, वापस नहीं लौटे

बुधवार की सुबह खेमराज लकड़ी बीनने के लिए गांव के बाहर खेतों की ओर गए थे। रोज की तरह घर से निकले खेमराज शाम तक नहीं लौटे, तो परिवार में चिंता बढ़ गई। उनकी पत्नी लक्ष्मी और अन्य परिजनों ने आसपास खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

भाई और ग्रामीणों ने की तलाश

रात तक जब खेमराज घर नहीं पहुंचे, तो उनके भाई शंकर ने गांव वालों की मदद से उनकी तलाश शुरू की। देर शाम को बरहल के पास नाले के किनारे किसी का शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया। पास जाकर देखने पर पुष्टि हुई कि वह शव खेमराज का ही था।

गांव में मचा कोहराम

ग्रामीणों ने तत्काल शव को नाले से बाहर निकाला और परिजन उन्हें लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद खेमराज को मृत घोषित कर दिया। इस खबर से परिवार में कोहराम मच गया। उनकी पत्नी लक्ष्मी और चारों बेटियां गहरे सदमे में हैं और बेसुध होकर रो रही हैं।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि खेमराज की मौत हादसा थी या इसके पीछे कोई और वजह थी।

खेमराज की मृत्यु से गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है ताकि उनकी पत्नी और बेटियों का भरण-पोषण हो सके।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top