ग्राम पंचायत सचिव की मनमानी के खिलाफ भुलसी गांव के ग्रामीणों का प्रदर्शन

आशुतोष नायक
0

हमीरपुर जिले के मौदहा ब्लॉक के भुलसी गांव के ग्रामीणों ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए ग्राम पंचायत सचिव की कार्यशैली पर नाराजगी जताई और प्रशासन से जल्द हस्तक्षेप करने की मांग की।


ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। भूमिहीन परिवारों को अब तक न तो आवास योजना के तहत घर मिले हैं और न ही उनके जॉब कार्ड बनाए गए हैं। गांव की सड़कों की हालत भी बेहद खराब है, लेकिन सुधार के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा।

ग्रामीणों ने बताया कि आवास योजना के लिए किए जा रहे सर्वे में भी ग्राम पंचायत सचिव कोई सहयोग नहीं कर रहा, जिससे पात्र लोग लाभ से वंचित रह जा रहे हैं। अन्य गांवों में जॉब कार्ड बनाए जा रहे हैं, लेकिन भुलसी में इसे लेकर लापरवाही बरती जा रही है।

बच्चा सिंह परिहार, अनिरुद्ध सिंह परिहार, सुखलाल, माहेश्वरी दीन, शिवपूजन सिंह और संत कुमार समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि वे इस मामले की शिकायत पहले भी ब्लॉक और जिला स्तर पर कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सचिव को जल्द नहीं हटाया गया तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे और अनशन पर बैठने से भी पीछे नहीं हटेंगे।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top