देश के रक्षकों की ज़मीन पर कब्ज़ा, फर्जी कागजों से रजिस्ट्री कर दी

आशुतोष नायक
0

झांसी न्यूज़। झांसी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 1971 के युद्ध में वीरता दिखाने वाले दो पूर्व सैन्य अधिकारियों की 6 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा कर लिया गया। यह जमीन कैप्टन धर्मवीर शर्मा और कैप्टन महावीर शर्मा को उनके शौर्य के सम्मान में दी गई थी, लेकिन अब फर्जी दस्तावेज तैयार कर इसे हड़प लिया गया है।




फौजी परिवार को धमकाया, अफसरों के चक्कर काट रहे परिजन


हरियाणा के रोहतक निवासी विजय वीर, नई दिल्ली की मंजू शर्मा और सूर्यवीर शर्मा ने पुलिस को बताया कि उनके पिता और चाचा ने पाकिस्तान युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सरकार ने वीरता सम्मान के रूप में बछौनी गांव में जमीन दी थी, जिसकी चारदीवारी भी करवाई गई थी। मगर, सालों बाद जब विजय वीर यहां पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि उनकी ज़मीन पर कब्जा हो चुका है और फर्जी दस्तावेजों से रजिस्ट्री कर दी गई है। जब उन्होंने विरोध किया, तो उन्हें धमकाया गया।



ग्राम प्रधान पर कब्ज़े का आरोप, पुलिस कर रही जांच


परिजनों ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों ने मिलकर यह साजिश रची। आरोप है कि ग्राम प्रधान ने खुद के नाम पर ज़मीन की रजिस्ट्री करवा ली और कब्जा जमा लिया। अब सैन्य परिवार न्याय के लिए अफसरों के चक्कर काट रहा है।


एसएसपी कार्यालय और समाधान दिवस में शिकायत करने के बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सैन्यकर्मियों के परिजनों के पास असली दस्तावेज मौजूद हैं, जबकि कुछ हिस्सों की खसरा-खतौनी में उनका नाम भी दर्ज है। पुलिस और लेखपाल की टीम गठित कर मामले की जांच की जा रही है।


अब देखना होगा कि वीर सैनिकों के परिवार को न्याय मिलता है या फिर भ्रष्टाचार के दलदल में यह मामला भी दफन हो जाता है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top