झांसी में तेज रफ्तार का कहर: सड़क किनारे चल रहे बुजुर्ग को उड़ा दिया, अस्पताल में तोड़ा दम

आशुतोष नायक
0

झांसी न्यूज़। झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने 72 वर्षीय बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि बुजुर्ग 10 फीट तक हवा में उछलकर सड़क किनारे जा गिरे। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।



मृतक की पहचान ओमप्रकाश (72) के रूप में हुई, जो राजस्थान के रूध इकरन गांव के रहने वाले थे और झांसी की पाल कॉलोनी में किराए पर रहकर गन्ने की मशीन चलाते थे। हादसे की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें ग्वालियर नंबर की तेज रफ्तार कार कंटेनर को ओवरटेक करते हुए बुजुर्ग को टक्कर मारते नजर आ रही है। टक्कर के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।


बेटे नौबत सिंह ने बताया कि हादसे के वक्त उनके पिता घर लौट रहे थे। शाम को जब वह घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तब जाकर हादसे का खुलासा हुआ। पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार को बरामद कर लिया है, लेकिन वाहन मालिक अभी भी फरार है।



ओमप्रकाश के परिवार में उनकी पत्नी प्रेमवती, दो बेटे और तीन बेटियां हैं। हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा है, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top