झांसी न्यूज़। झांसी जिले के टहरौली थाना क्षेत्र के रामनगर घाट पर शनिवार को बेतवा नदी में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पानी में उतराते मिले शव की कमर में रस्सी से बालू से भरी बोरी बंधी थी, जिससे हत्या कर शव ठिकाने लगाने की आशंका जताई जा रही है। शव की हालत देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला की मौत करीब 6-7 दिन पहले हुई होगी।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। टहरौली के सीओ अजय कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया।
पहचान नहीं, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार, मृतका की उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया है। आसपास के थानों को महिला के हुलिए की जानकारी दी गई है ताकि पहचान सुनिश्चित की जा सके।
सीओ अजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि यह हत्या है या आत्महत्या का मामला। साथ ही, इस एंगल से भी पड़ताल हो रही है कि कहीं महिला को पहचान छिपाने के इरादे से नदी में फेंका तो नहीं गया।
ग्रामीणों में दहशत, पुलिस तलाश रही सुराग
गांववालों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। इलाके में किसी भी लापता महिला की गुमशुदगी दर्ज हुई है या नहीं, पुलिस इसकी भी पड़ताल कर रही है। फिलहाल, महिला कौन थी और उसकी हत्या किन हालात में हुई, इसका जवाब तलाशने में पुलिस जुटी हुई है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com