छतरपुर न्यूज़ । छतरपुर। बागेश्वर धाम में होली मिलन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा ग्वालियर का सोलंकी परिवार दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गया। बमीठा थाना क्षेत्र के बसारी के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे पति-पत्नी और उनकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
नींद की झपकी बनी हादसे की वजह
हादसे को लेकर मृतकों के परिजन रजनीश राजपूत ने बताया कि परिवार रात में होली मिलन कार्यक्रम के लिए बागेश्वर धाम जा रहा था। रास्ते में कार चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और पलट गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
मृतकों की पहचान
अमरीश सोलंकी (46 वर्ष)
गीता सोलंकी (38 वर्ष)
देवांशी सोलंकी (16 वर्ष)
गंभीर रूप से घायल और ग्वालियर रेफर
विकास सोलंकी (30 वर्ष)
नेहा सोलंकी (10 वर्ष)
पारी सोलंकी (12 वर्ष)
घटना के बाद पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा। वहीं, घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। इस हादसे से ग्वालियर के माधवगंज इलाके में मातम पसर गया है।
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com