टीकमगढ़ में बिजली विभाग ने बकायादारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। मोहनगढ़ वितरण केंद्र के अधिकारियों ने चार उपभोक्ताओं की बाइक जब्त की, जो लंबे समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे थे। विभाग का मानना है कि इस कार्रवाई से अन्य उपभोक्ताओं में चेतावनी का संदेश जाएगा।
सर्वाधिक बकाया राशि ग्राम पदवार के काशीराम यादव पर है, जिन पर 1.59 लाख रुपये का बकाया है। इसके अलावा, ग्राम बिहार के बीरेन मंखुशी यादव पर 40,500 रुपये, ग्राम गोर के दशरथ कुशवाहा पर 47,332 रुपये और मोहनगढ़ के किशन यादव पर 17,015 रुपये का बकाया है। बिजली विभाग ने इन सभी उपभोक्ताओं को कई बार नोटिस भेजे थे और मौखिक चेतावनी भी दी थी, लेकिन बकाया राशि जमा न करने पर यह कठोर कदम उठाया गया।
विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। जो उपभोक्ता समय पर अपना बिल जमा नहीं करेंगे, उनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी, साथ ही उनके बिजली कनेक्शन भी काटे जाएंगे। इसके अलावा, कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। विभाग ने सभी बकायादारों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपनी बकाया राशि जमा करें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की जब्ती और कुर्की से बचने का मौका मिल सके।
4 बकायादारों की बाइक जब्त
काशीराम यादव पर 1.59 लाख रुपये बकाया
कार्रवाई जारी रहने की चेतावनी
समय पर भुगतान करने की अपील
यह कदम यह साफ संदेश देता है कि अब बिजली बिल का भुगतान न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com