जालौन न्यूज़ | जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर मोहल्ले में एक किसान ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। यह घटना रविवार रात की है, जब 55 वर्षीय मुकेश श्रीवास्तव ने अपने घर के बाहर तमंचे से खुद को गोली मार ली।
परिजनों के मुताबिक, मुकेश शाम को अपने गांव बिनौरा गए थे और लौटकर घर के बाहर टहल रहे थे। रात करीब 8 बजे वह अचानक कमरे से तमंचा निकालकर दरवाजे पर आकर बैठ गए और खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर घर के लोग दौड़े, तो देखा कि मुकेश खून से लथपथ पड़े हैं।
परिजनों ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई अवधेश श्रीवास्तव ने बताया कि मुकेश पिछले कई सालों से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। 1993 से उनका इलाज झांसी, कानपुर, ग्वालियर और लखनऊ के अस्पतालों में हो चुका था। वर्तमान में उनका इलाज ग्वालियर में चल रहा था। डिप्रेशन की वजह से ही उन्होंने शादी नहीं की थी।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार राय ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, घर के बाहर बनी नाली से तमंचा बरामद कर उसे सील कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com